Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites

bjp-leader-assets

This story about disproportionate growth of assets of Gujarat leaders appeared in the Times of India and affiliated publications and was withdrawn without explanation. It compares declared assets and liabilities from affidavits filed in 2012 and 2017 as well as income and the numbers don’t add up. The story clearly implies a suspicious growth in assets of both BJP and Congress politicians (2 BJP, 1 Congress, 1 Congress recently turned BJP) – Balwant Singh Rajput, Amit Shah, Smriti Irani and Ahmed Patel.

Highlights:

Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites 1

Full story:

Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites 2

In the meanwhile, this story vanished from DNA.

Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites 3

The following story vanished from Outlook Hindi

Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites 4

आंकड़ों के मुताबिक गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों की संपत्ति में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में भी खासा इजाफा हुआ है। जहां 2012 में उनकी चल संपत्ति 1.90 करोड़ रुपए की थी जो अब यह बढ़कर 19 करोड़ हो गई है। अपने शपथ-पत्र में शाह ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। इस विवरण के अनुसार उन्हें 10.38 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पैतिृक तौर पर भी मिली है। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 5 साल में शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में कुल 300 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2012 में उनकी कुल संपत्ति 8.54 करोड़ रुपए थी, वह बढ़कर 2017 में 34.31 करोड़ रुपए हो गई है।

प्रमुख उम्मीदवार भी हुए मालामाल

#मालामाल सांसद उम्मीदवारों की फेहरिस्त में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का भी नाम अहम है। इरानी और उनके पति जुबिन इरानी की संपत्ति में भी 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इरानी दंपती की 2014 में 4.91 करोड़ रुपए अचल संपत्ति बढ़कर अब 8.88 करोड़ रुपए हो गई है। बता दैं कि केंद्रीय मंत्री के पति की संपत्ति में तो वृद्धि हुई है, लेकिन खुद उनकी निजी संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

#मान जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश किए बलवंत सिंह राजपूत यदि राज्यसभा पहुंचते हैं तो वह गुजरात के सबसे धनवान राज्यसभा सदस्यों की सूची में शुमार होंगे। राजपूत के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर 2012 में 263 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो 2017 में 316 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

#कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल की संपत्ति में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हलफनामे के मुताबिक 2011 से 2017 तक में उनकी संपत्ति में 123 प्रतिशतकी बढ़ोतरी हुई है। गुजरात से राज्यसभा सदस्य पटेल की सालाना आय 15,10,147 रुपए है। वहीं उनकी पत्नी की वार्षिक आमदनी भी 20,15,900 रुपए है।

(Visited 467 times, 1 visits today)

1 thought on “Reports of suspicious growth in assets of Gujarat politicians removed from news sites”

  1. very informative post for me as I am always looking for new content that can help me and my knowledge grow better.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *